National

अपना कारोबार नौकरी करते हुये ‘मीडिया में बनाए पहचान’: समाज को बदलने का है जुनून तो आज बाज मीडिया में ‘सिटिजन जर्नालिस्ट बनें..’

आप समाज शासन प्रशासन में बाज मीडिया के आफिशियल रिप्रेंटेटिव कहलाएंगे. अब आप सिटिजन जर्नालिस्ट कहलाएंगे. बाज मीडिया कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर के अलग-अलग हिस्सों में अपने रिप्रेजेंटेटिव (सिटिजन जर्नलिस्ट) की टीम बनाने जा रहा है।

यह आपके अपनी जाब, अपना बिजनेस करते हुये, हफ्ते में कुछ घंटे मीडिया फील्ड में देकर समाज और शहर में पत्रकार के तौर पर पहचान और नाम बनाने का सुनहरा मौका हो सकता है. इसके जरिए आप समाज के उन लोगों की आवाज बन सकते, जिनकी कोई सुनवाई नहीं होती. समाज की तरक्की में अपना योगदान भी सुनिश्चित कर पागे.

Advertisement

इस प्रोग्राम की खास बात यह है कि कोई भी इससे जुड़ सकता है। इसमें कोई एज लिमिट नहीं है। वकील, कर्मचारी, डॉक्टर, रिटायर्ड व्यक्ति, बिल्डर, कारोबारी, और दुकानदार तक कोई भी इस प्रोग्राम के लिए आवेदन दे सकता है।

कोई भी शहरवासी जो मीडिया में दिलचस्पी रखता है, अपना कुछ समय समाज में सकरात्मक बदलाव लाने लिये देना चाहता है, वो बाज मीडिया रिप्रेजेंटेटिव बन सकता है.

आप अपनी बेसिक डिटेल्स 8224060117 पर भेज सकते हैं। हमारी टीम उनसे संपर्क करेगी।

हम किन क्षेत्रों में रिप्रजेंटेटिव बनाएंगे…

  • नया मोहल्ला-ओमती, सदर, गढ़ा, सिहोरा, मझौली, पाटन में एक-एक प्रतिनिधि
  • शहर के सभी मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में एक-एक प्रतिनिधि
  • 1 लीगल प्रतिनिधि
  • 3 रिलिजियस प्रतिनिधि
  • 2 तालीम प्रतिनिधि
  • 1 कारोबारी प्रतिनिधि
  • 2 महिला प्रतिनिधि

बाज मीडिया रिप्रजेंटेटिव की जिम्मेदारी

अपने कार्यक्षेत्र में वे बाज मीडिया के आधिकारिक प्रतिनिधि होंगे, जिनकी मुख्य जिम्मेदारी उनके क्षेत्र में होने वाली घटनाओं, कार्यक्रमों, समस्याओं, उपलब्धियों आदि पर नजर रखना और उनकी डिटेल बाज मीडिया तक पहुंचाना होगा।

बाज मीडिया रिप्रजेंटेटिव बनने के फायदे:

  • आपको माईक आईडी और आथराईजेशन लेटर मिलेगा
  • आपको समाज और शासन-प्रशासन में एक पत्रकार के तौर पर मान्यता मिलेगी।
  • आपको समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने का मौका मिलेगा।

योग्यता

22 साल से अधिक उम्र का कोई भी पुरुष या महिला जिसका कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है. जो शहर का जिम्मेदार नागरिक है, वो बाज मीडिया रिप्रेजेंटेटिव बनने के लिये अपनी बेसिक डीटेल हमें वाटसअप कर सकता है.

Shahbaz Rehmani

शहबाज़ रहमानी बाज़ मीडिया कॉर्पोरेशन प्रा. लि. के Founder और CEO हैं। यह एक तेज़ी से बढ़ती डिजिटल न्यूज़ कंपनी है जो मध्य भारत में पत्रकारिता को नया रूप दे रही है। उन्हें रिपोर्टिंग और संपादन का दस साल से ज़्यादा अनुभव है। वे पहले अग्निबाण अख़बार में संपादक रह चुके हैं और फिलहाल एक्सप्रेस मीडिया सर्विस (EMS) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। शहबाज़ रहमानी डिजिटल पत्रकारिता में नई सोच और Innovationके लिए जाने जाते हैं। उनका मकसद है कि जबलपुर और आसपास की पत्रकारिता को सच्ची, भरोसेमंद और असरदार बनाकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जाए। उनके… More »
Back to top button

You cannot copy content of this page