Advertisement
Jabalpur

Jabalpur: कंटेनर से टकराई तवेरा कार के परखच्चे उड़े, एक की मौत, 8 गंभीर

जबलपुर. जबलपुर के सिहोरा रोड पर कंटेनर चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहा तवेरा कार टकरा गई. हादसे में तवेरा कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार में सवार एक व्यक्ति लक्ष्मीप्रसाद लोधी की मौत हो गई. वहीं परिवार के 8 सदस्यों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया.

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

पुलिस के अनुसार ग्राम डूंडी बरेला निवासी राजेश लोधी के पिता केसरी प्रसाद की पिछले दिनों मृत्यु हो गई थी. जिसके चलते परिवार के सदस्य तवेरा गाड़ी क्रमांक एमपी 20 बीए 5720 से प्रयागराज पहुंचे. जहां पर अस्थि विसर्जन करने के बाद सभी लोग गांव के लिए रवाना हो गए. बीती रात 11 बजे के लगभग तवेरा गाड़ी जब गंजताल से आगे बढ़ रही थी. इस दौरान आगे जा रहे कंटेनर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे तवेरा चालक  अपना संतुलन खो बैठा और तवेरा कंटेनर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में लक्ष्मीप्रसाद सहित देवेन्द्र लोधी, मन्नुलाल लोधी, सतीष लोधी , मंगल लोधी , भागचंद लोधी, बिन्नी बाई लोधी , अहिल्या लोधी, रामवती लोधी को गंभीर चोटें आई.  राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों एम्बुलेंस से सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर जांच के दौरान डाक्टरों ने लक्ष्मीप्रसाद को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य सभी 8 घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद प्रकरण दर्ज कर कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. 

Back to top button

You cannot copy content of this page