
मोती नाला पानी की टंकी, कोई पानी टंकी नहीं बल्कि अजूबा है जो कि कभी भरती है तो कभी नहीं। यह बात मौलाना अबुल कलाम आजाद वार्डवासियों ने बीते मंगलवार नगर निगम परिसर में वार्ड में हो रही पानी की समस्या को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान कही. इस दौरान भारी मात्रा में क्षेत्र की जनता व खास तौर पर महिलाएं उपस्थित रही।
मंगलवार की दोपहर कड़ी धूप में मौलाना अबुल कलाम आजाद वार्ड के बरियातले क्षेत्र की जनता पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करने नगर निगम पहुंची। जिसमें भारी मात्रा में क्षेत्रीयजन, महिलाएं आदि शामिल रहे। इन सभी की एक स्वर में बस यही मांग रही कि हमारे इलाके की पानी की समस्या को दूर किया जाए। हमें पानी दिया जाए।
वहीं लोगों की समस्या सुनने के बाद महापौर अन्नू ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिए. इस दौरान पार्षद अख्तर अंसारी, फरहान अहमद, शाहनवाज अंसारी, मुकीम अहमद ,रहीम मंसूरी ,पिंटू अंसारी, फैज आलम ,जावेद अंसारी ,ताहिर अंसारी, साबिर अंसारी ,मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद वकील मंसूरी आदि मौजूद थे
दरअसल जब से गर्मी के महीने शुरू हुए हैं तब से ही मौलाना आजाद वार्ड के कई इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इलाके में पानी सप्लाई की व्यवस्था इलाके की ही मोती नाला टंकी से होती है परंतु टंकी को भी सही समय पर नहीं भरा जा रहा है जिससे सप्लाई प्रभावित हो रही है और भारी गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत हो रही है। यही वजह रही कि जब पानी लोगों के कर के ऊपर से चला गया तो कड़ी धूप में भी मजबूरन लोगों को अपनी हक की आवाज बुलंद करने नगर निगम पहुंचना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि वह आज पानी लेकर ही जाएंगे।
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना था कि जब से गर्मी का महीना शुरू हुआ है तब से ही इलाके में पानी की किल्लत हो रही है। नल भी महज 5-10 मिनट चलते हैं। जिससे एक वक्त का भी पानी मिल पाना मुश्किल हो रहा है ऐसे में भीषण गर्मी में पानी लेने दूर तक जाना पड़ रहा है जिससे घर की औरतों की अपना काम धाम छोड़कर व बच्चों को पढ़ाई छोड़कर पानी भरना पड़ रहा है।
टंकी भरने में अधिकारी कर रहे आना-कानी, समस्या दूर करने सिंधी कैंप स्थित 12 इंच की लाइन से 8 इंच लाइन डाले- पार्षद अख्तर अंसारी।
टंकी पूरी नहीं भर पा रही : पार्षद
प्रदर्शन के दौरान पार्षद अख्तर अंसारी ने कहा कि मोती नाला पानी की टंकी अजूबा बन चुकी है जो कभी भरती है तो कभी नहीं भरती। वही जब अधिकारियों से इस संबंध में बात करो तो अधिकारी एक दूसरे की जिम्मेदारी बात कर मामले से पल्ला झाड़ लेते हैं अधिकारियों की आनाकानी के चलते ही पानी की टंकी पूरी नहीं भर पा रही है। जिस वजह से यह समस्या उत्पन्न हो रही है।
पार्षद अख्तर अंसारी ने आगे बताया कि बताया कि वार्ड स्थित बरियातले एवं अन्य स्थानों पर विगत दिनों से पानी की समस्या हो रही है इसको लेकर महापौर जी को ज्ञापन सौंपा गया है और मांग की गई है कि सिंधी कैंप स्थित 12 इंच की लाइन से 8 इंच लाइन डालकर बरियातले में नर्मदा जल पहुंचाया जाए। जिससे जनता की मीठे जल की बहुत पुरानी मांग पूरी हो सके।