
जबलपुर, बुधवार। सदर बाजार क्षेत्र बुधवार सुबह उस वक्त दहशत और सनसनी से भर उठा जब एक बंद मकान से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब ताला तोड़ा, तो भीतर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए। कमरे के अंदर एक महिला की लाश खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ी थी। मृतका के सिर पर गहरे चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है, जबकि महिला के साथ रहने वाला युवक मौके से फरार है।
मकान से आ रही थी तेज दुर्गंध, ताला तोड़कर हुआ खुलासा
घटना सदर बाजार की गली नंबर 19 की है, जहां विशाल केसरवानी के मकान में एक युवक और महिला पिछले एक वर्ष से किराए पर रह रहे थे। यह मकान पूर्व कैंट बोर्ड सदस्य किरण ठाकुर के घर के बगल में स्थित है।
पुलिस के अनुसार, बीते तीन-चार दिनों से मकान का दरवाजा बंद था। बुधवार सुबह पड़ोसियों को वहां से तेज सड़ी दुर्गंध आने लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर केन्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
खून से लथपथ हालत में मिली लाश
जैसे ही पुलिस ने दरवाजा खोला, अंदर का नजारा भयावह था। कमरे में खून फैला हुआ था और महिला की लाश बिस्तर के पास फर्श पर पड़ी थी। उसके सिर पर किसी भारी वस्तु या धारदार हथियार से वार किए जाने के स्पष्ट निशान मिले। पुलिस को आशंका है कि खून अधिक बहने के कारण ही उसकी मौत हुई। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित किए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
साथ रहने वाला युवक लापता, हत्या का संदेह गहराया
पड़ोसियों ने बताया कि मृतका पिछले लगभग एक साल से एक युवक के साथ यहां रह रही थी। दोनों का व्यवहार सामान्य था, लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों को किसी ने नहीं देखा था। अब युवक का अचानक गायब होना पुलिस के लिए बड़ा संकेत बन गया है। पुलिस को शक है कि महिला की हत्या उसी ने की और फरार हो गया। आरोपी की तलाश में पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
पहचान के सुराग : हाथ पर गुदे नाम से मिले संकेत
मकान मालिक सहित आसपास के लोगों को न तो महिला का पूरा नाम मालूम था और न ही युवक का। पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने करीब एक साल पहले किराए पर कमरा लिया था और खुद को पति-पत्नी बताते थे।
पुलिस को महिला के हाथ पर ‘कार्तिक’ और ‘अंजू’ नाम गुदे हुए मिले हैं। इन्हीं निशानों के आधार पर महिला की पहचान और उसके परिजनों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
एफएसएल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
पुलिस ने कमरे से कई अहम साक्ष्य जब्त किए हैं, जिनमें खून के नमूने, कपड़े और एक मोबाइल फोन शामिल हैं। एफएसएल टीम इन्हें जांच के लिए भेजेगी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही समय और हत्या का तरीका स्पष्ट हो सकेगा।
पुलिस का बयान
केन्ट थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। महिला की पहचान और फरार युवक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
👉 फिलहाल सदर बाजार क्षेत्र में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है। लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर हत्या के पीछे कारण क्या रहा और आरोपी कौन था।



