Advertisement
JabalpurNews

(जबलपुर) तीजा पर्व पर महिलाओं को लेकर विवादित बयान: कांग्रेस के पूर्व पार्षद शबान मंसूरी पर एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी की संभावना

मौलाना अबुल कलाम आजाद वार्ड के पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता शबान मंसूरी के खिलाफ भाजपा नेताओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

मंसूरी पर आरोप है कि उन्होंने तीजा पर्व के दौरान हिंदू महिलाओं को लेकर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर की एक पोस्ट पर विवादित कमेंट किया है. जिसे भाजपा नेताओं ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा नेताओं द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है की, मंसूरी ने पूर्व नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर के फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करते हुये कहा कि “तीजा के पर्व पर हिंदू महिलाएं शराब का सेवन करती हैं”। इस पोस्ट को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिंदू धार्मिक आस्थाओं का अपमान करार दिया और कहा कि इस प्रकार का बयान सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाला है।

Advertisement

जनकारी के अनुसार बुधवार शाम को पूर्व भाजपा अध्यक्ष जीएस ठाकुर और मंगन सिद्दीकी सहित लगभग 8-10 कार्यकर्ता घमापुर थाना पहुंचे। यहां उन्होंने मंसूरी के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए फेसबुक पोस्ट और कमेंट का स्क्रीनशॉट बतौर सबूत पुलिस को सौंपा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घमापुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व पार्षद शबान मंसूरी पर धारा 196, 197, 299 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत और प्रस्तुत सबूतों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

मेरे खिलाफ साजिश: शाबान मंसूरी

पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी का कहना है की एक पोस्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के शराब वाले बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत कर, हमारे नेता पर अभद्र टिप्पणी की जा रही थी. जिसपर मैने जवाब दिया था की.. श्री पटवारी सभी महिलाओं को नहीं बोल रहे हैं, वो सिर्फ उन महिलाओं को बोल रहे हैं, जो महिलाएं शराब पीती हैं. उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. शाबान मंसूरी का कहना है की उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है. जांच सच सामने आ जाएगा.

घमापुर थाने में एफआईआर दर्ज: मंगन सिद्दीकी

भाजपा नेता मंगन सिद्दीकी ने कहा, हर धर्म में महिलाओ को बराबर सम्मान है. हमारी हिन्दू माँ बहनो पर कांग्रेस द्वारा अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वरिष्ठ भाजपा नेता जीएस ठाकुर जी की पोस्ट पर जाकर शाबान मंसूरी ने स्पष्ट रूप से हिन्दू महिलाओं पर आरोप लगाया है की वे तीजा पर्व के दिन शराब पीती है. जबकी तीजा पर्व के दिन महिलाएं उपवास रखती हैं, इस दिन एक बूंद पानी नहीं पीती. इस मामले श्री ठाकुर के नेतृत्व में हमने घमापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

आप्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं : अशरफ मंसूरी

अल्पसंख्यक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अशरफ मंसूरी ने कहा हमारा स्टैंड साफ है किसी भी धर्म या धर्म की महिला पर कोई आप्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मामला पुलिस की जांच में हैं विस्तृत जानकारी आना अभी बाकी है. लेकिन यदि जैसा बताया जा रहा है वैसा ही कहा गया है तो हम शाबान मंसूरी के बयान की निंदा करते हैं. अल्पसंख्यक कांग्रेस अपने स्तर पर भी मामले की जांच कर रहा है.

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page