Advertisement
Jabalpur

जबलपुर में पहला रोजा कब होगा

जबलपुर। जबलपुर के हर खास ओ आम में रमजान की तैयारियां जारी हैं। मुफ्ती ए आजम मध्य प्रदेश मौलाना मुशाहिद रजा कादरी ने बताया सोमवार 11 मार्च मुताबिक 29 शाबान को रमजान शरीफ का चाँद नज़र आने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा है कि लिहाजा सांय मगरिब के वक़्त चांद देखने कि पूरी कोशिश करें। चाँद नज़र आने पर मौलाना साहब के मोबा 9302256729 पर फ़ौरन इत्तिला दे।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

ताकि राब्ता कायम करने मे सहूलियत हो और चाँद का एलान किया जा सके।

वहीं मौलाना साहब ने ज़िला पुलिस एवं नगर निगम प्रशासन से मस्जिदों एवं मुस्लिम बहुल क्षेत्रों मे साफ सफाई, बिजली , आदि व्यवस्थाएँ करने कि गुजारिश कि है। रमजान शरीफ के मौके पर मुस्लिम बस्तियों एवं खास तौर पर मस्जिदों के पास साफ सफाई,जल आपूर्ति, विधुत प्रदाय की समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने की मांग मुस्लिम समाज के जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम और जिा प्रशासन से की है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page