Indian MuslimNationalNewsRampurUttar Pradesh

जेल मे बंद आजम खान ने दिखाए तेवर….जेल के अंदर से पत्र लिखकर इंडिया गठबंधन पर लगाए… मुसलमानो पर जारी जुल्म पर अनदेखी के आरोप….

पनी बेबाक बोल के लिए जाने जाने वाले आजम खान का नाम एक बार फिर सुर्खियो मे है। इस बार जेल मे बंद आजम खान ने पत्र के माध्यम से अपने तेवर दिखाए है और इंडिया अलांयस पर मुसलमानो पर हो रहे जुल्म की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्हे आड़े हाथो लिया है।

आजम खान ने हालंही मे हुए संभल हिंसा व इसके पहले रामपुर के मामले पर इडिंया अलांयस की खामोशी पर तीखे तेवर दिखाए । आजम खान ने इस बार अपनी बात जेल के अंदर से ही पत्र के माध्यम से सार्वजनिक की है। दरअसल सीतापुर जेल मे बंद आजम खान ने जेल से ही एक संदेश आम किया है। ये पत्र आजम ने रामपुर सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर के माध्यम से सार्वजनिक किया है।

विज्ञापन

जिसमे उन्होने मुसलमानो पर जारी अत्याचार का जिक्र करते हुए कहा है की – रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन खामोश तमाशायी बना रहा और मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने पर काम करता रहा। इंडिया ब्लाक को अपनी स्थिति साफ करनी होगी । अन्यथा मुसलमानो के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पडेगा।

आजम खान पत्र मे आगे कहते है की – मुसलमानों पर हाने वाले हमलों और उनकी मौजूदा हालात पर तथा अपनी नीति पर खुलकर स्थिति स्पष्ट करें। यदि मुसलमानों के वोट का कोई अर्थ ही नही है ओर उनके वोट का अधिकार उनकी नस्लकुशी करा रहा है तो उन्हे विचार करने पर मजबूर होना पडेगा कि उनके वोट के अधिकार को रहना चाहिए या नही।

विज्ञापन

इंडिया गठबंधन के रवैये पर आपर्ति जताते हुए आजम खान ने सपा को भी हिदायत भरे अंदाज मे संदेश दिया और कहा की – समाजवादी पार्टी रामपुर मे हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद मे उतनी ही मजबूती से उठाऐं जितना संभल का क्योकी रामपुर के सफल तजुर्बे के बाद ही संभल पर आक्रमण हुआ है।

भले से आजम खान सीतापुर जेल मे बंद हो पर उनका ये पत्र यूपी समेत देश की सियासत मे क्या अहमियत रखता है। इसका अंदाजा सपा समेत सभी विपक्षी दलो को बखुबी है। यही वजह है की इंडिया अलांयस व खासकर समाजवादी पार्टी आजम खान की इस आपत्ति को हल्के मे तो नही लेगी। निश्चित ही आजम का ये तल्ख लहजा सपा व सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता हे ।

ऐसा पहली बार नही है की आजम की नाराजगी खुलकर सामने आई हो इसके पहले आम चुनाव के समय अपने पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट दिए जाने की मांग पर आजम अड़ गए थे। जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुचें थे। और उसके बाद ये माना जा रहा था की अखिलेश आजम की नाराजगी दूर करने मे कामयाब रहे पर अब एक बार फिर पत्र जारी कर आजम खान ने इंडिया अलांयस समेत सपा के लिए मुश्किले खड़ी करदी है। देखना होगा की आजम खान के इस पत्र का कितना फर्क सपा या इंडिया गठबंधन पर पड़ता है।

Back to top button

You cannot copy content of this page