Advertisement
JabalpurMadhya PradeshNews

मजदूरी करने खजुराहों सें जबलपुर आई युवती की लाश देवताल पहाड़ी पर मिली, पुलिस मामलें की जांच मे जुटी…

शुक्रवार की दोपहर गढ़ा थाना अंतर्गत देवताल गार्डन के पास के इलाके में उस वक्त सनसनी मच गई। जब देवताल गार्डन स्थित पहाड़ियों में एक 18 वर्षीय युवती की खुन मे सनी हुई लाश मिली। मृतक युवती की पहचान छतरपुर निवासी लक्ष्मी अहिरवार के रुप में हुई। जो की मजदूरी करने के लिए अपने भाई व भाभी के साथ बीते 20 मार्च को छतरपुर से जबलपुर आई थी। तब से ही वो देवताल गार्डन के पास स्थित मंदिरों के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रही थी।

प्राप्त सूत्रो के अनुसार मृतक लक्ष्मी दोपहर करीब 12 से 1 के बीच में अपनी भाभी से शौच के लिए पहाड़ी पर जाने की बात कह कर गई थी पर वह काफी देर तक वापस नही लौटी जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की, तलाश के काफी देर बाद तक भी जब लक्ष्मी का कोई सुराग न मिला। तब उसके परिजन देवताल पहाड़ी की ओर बड़े जहां उन्हे लक्ष्मी मृत अवस्था में मिली। लक्ष्मी का शव खून से सना हुआ था जहां उसके गलें व पेट पर चाकू के घाव के निशान थे।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

वही मामले की सूचना मिलते ही गढ़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मौका ए वारदात पर डॉग स्कॉड व एफएसएल टीम के साथ उनकी मदद से घटना के संबध मे जानकारी व सुराग जुटाने में लगी हुई। इसके लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सकें। हालंकि हत्या किसने की और क्यो की यह अभी तक स्पष्ट नही हो सका है फिलहाल पुलिस मामलें की चांज में जुटी हुई है।

वही लक्ष्मी की इस प्रकार हुई मौत से परिवार जनो का रो रो कर बुरा हाल है लक्ष्मी एक गरीब परिवार से थी इसलिए वो परिवार चलाने के लिए मजदूरी कर अपने परिवार के जीवन यापन में मदद किया करती थी। ऐसे में लक्ष्मी की इस प्रकार से मौत से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page