
स्टूडेंट्स इस्लामिक इंडिया जबलपुर द्वारा आगामी इतवार को एक स्टूडेंट कान्फ्रेंस का आयोजन मोमिन ईदगाह कंपाउंड, गोहलपुर में किया गया है. जिसमें अंतरार्ष्ट्रीय वक्ता और जमाअत ए इस्लामी हिन्द के वायस प्रेसिडेंट छात्रों और युवाओं से खिताब करेंगे.
एसआईओ के डॉ. फरहान आदिल ने बताया, ‘माशरे की तामीर के लिये शख्सियत का इर्तिका‘ के मर्कजी उनवान पर यह कांफ्रेंस आयोजित की गई है. सम्मेलन में जनाब इंटरनेशनल स्पीकर, मनौवैज्ञानिक, जमाअते इस्लामी के नायब अमीर जनाब एस अमीन उल हसन साहब तलबा और नौजवानों से खिताब करेंगे.
Baz Media WhatsApp Group
Join Now
कांफ्रेंस रविवार 19 जनवरी को मोमिन ईदगाह कंपाउंड गोहलपुर में शाम 6.30 पर शुरु होगी.
स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गनाईजेशन ने शहरवासियों से उपस्थिति की अपील की है.