National

दुआ, रहमत और रौशनी: हज़रत आमिर दादा सल्लमाहू की आमद से महका बाज़ मीडिया

जबलपुर। शहर के शहीद अब्दुल हमीद चौक स्थित बाज़ मीडिया कॉर्पोरेशन  प्रायवेट लिमिटेड के सिटी ऑफिस में उस वक्त एक खास रूहानी माहौल बन गया, जब खानकाह जोबट शरीफ  के सज्जादानशीन, मुल्क की जानी-मानी दीनी शख्सियत, अमन और मोहब्बत के अलंबरदार हज़रत मोहतरम आमिरुल हसन (आमिर दादा) सल्लमाहू तशरीफ लाए। आपने यहां बाज मीडिया की टीम को अपनी बेशकीमती रहनुमाई से नवाजा, साथ ही आपने बाज मीडिया के लिये दुआ फ़रमाई।

हज़रत मोहतरम का इस्तकबाल बाज़ मीडिया के डायरेक्टर शहबाज़ रहमानी ने किया और कहा, “हमारे लिए यह खुशनसीबी है कि हज़रत मोहतरम आमिर दादा जो हमारे अज़ीम दीनी रहनुमा हैं, हमारे ऑफिस में तशरीफ लाए। आपके मुबारक कदम बाज मीडिया कारपोरेशन के लिए हौसले और बरकत का ज़रिया है। बाज मीडिया परिवार हजरत मोहतरम का हमेशा शुक्रगुजार रहेगा.”

हज़रत आमिरुल हसन साहब ने बाज़ मीडिया के स्थापना के मक़सद को जानकर इतमीनान का इजहार किया। आपने बाज मीडिया के लिये दुआ फरमाई।

विज्ञापन

इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति जनाब जी.ए. जियाउद्दीन साहब, एडवोकेट अफ़ज़ाल रहमानी, बाज मीडिया के रिपोर्टर और कैमरामैन मौजूद रहे।  

आखिर में शहबाज़ रहमानी ने कहा, “हमारा प्रयास है कि बाज़ मीडिया को सिर्फ एक न्यूज़ प्लेटफॉर्म न बनाकर, एक जिम्मेदार मीडिया आंदोलन में तब्दील किया जाए । हज़रत की मौजूदगी हमारे लिए बरकत है और आपका दिया पैग़ाम हमारी पत्रकारिता की नई दिशा देगा।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page