Jabalpur
इमरान साहब की बेटी साहिबा हेल्थ सेक्टर में करेंगी नुमाया काम करेंगी

मैं फीजियोथैरेपिस्ट बनना चाहती हूं। मैं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना चाहतीं हूं। सबको अच्छा इलाज मिले, इसके लिये मैं काम करना चाहती हूं।
यह कहना है साहिबा मूंसरी का जिन्होंने हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में 83 फीसद से अधिक अंक हासिल किये हैं।
पुराना पुल गोहलपुर में रहने वाले जनाब इमरान अहमद और शकीला बानों की बेटी साहिबा मंसूरी एडूयकेशन सोसायटी की छात्रा हैं। वो फीजियेथैरेपी में अपना करियर बनाना चाहती हैं।

सभी सब्जेक्ट में डिस्टिंक्शन…
साहिबा मंसरी ने 12 वीं की परीक्षा में 500 में से 419 नम्बर हासिल किये हैं। उन्हें फिजिक्स में 85 , कैमिस्ट्रि में 89 , बायोलाजी में 86, अंग्रेजी में 82 और हिन्दी में 77 नम्बर मिले हैं। साहिबा मेहनत से सबको उम्मीद है कि वो एक बेहतरीन फीजियोथैरेपिस्ट साबित होंगे। अपना और अपने परिवार का नाम रौशन करेंगी।
