Advertisement
JabalpurMadhya Pradesh

एसआईओ ने किया चिल्ड्रंस कैंप का आयोजन, बच्चों के लिये हुये खास प्रोग्राम

मस्जिद अल सिद्दीक़ कम्युनिटी हाल ग्राम गुर्दा अमखेरा बाईपास रोड जबलपुर में एस. आई. ओ. गाज़ी नगर यूनिट की जानिब से जूनियर एसोसिएट सर्किल में चिल्ड्रंस कैंप आयोजित किया गया,

 जिसमे मुख्य रूप से क्विज कॉम्पिटिशन, फिल्म स्क्रीनिंग और दीनी प्रोग्राम शामिल थे। इन कॉम्पिटिशन के विजेताओ को प्रोग्राम के अंत मे अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही कॉम्पिटिशन  मे सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट और चॉकलेट वितरित की गई।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

बताते चले की आयोजित कैंप में तकरीबन 100 बच्चे ओर बच्चियां शामिल हुए। प्रोगाम के अंत में नाज़िमे शहर जनाब गुलाम रसूल साहब ने बच्चों की हौसला अफज़ाई की।

इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में मुख्य रूप से इफ्तिखार साहब,जावेद साहब, मर्ज़ुक़ मीनम, अरशद गजाल,जाहिद अंसारी,अरशद मुफैज, शाकिर, तौफीक, अबु हुजैफा , अशद , फ़तीन समेत सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

विज्ञापन

Saif Mansoori

सैफ मंसूरी जबलपुर के युवा पत्रकार हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पत्रकारिता में शोधकर्ता हैं। वर्तमान में बाज़ मीडिया में डेस्क रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हैं। राष्ट्रीय राजनीति में विशेष रुचि है।
Back to top button

You cannot copy content of this page